अंकुरित हो गई प्याज से गमले में उगाएं पौधा, फॉलो करें ये प्रोसेस

30 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अक्सर घर में रखी प्याज अंकुरित हो जाती है. इसे आप गमले में लगाकर जल्दी और आसानी से नई प्याज उगा सकते हैं. यह तरीका बहुत सरल है और छोटे स्थान में भी किया जा सकता है.

Photo: Pexels

अंकुरित प्याज लें, जिसमें जड़ें स्वस्थ हों और सड़न न लगी हो.

स्वस्थ प्याज चुनें

Photo: Pexels

गमले में हल्की बागवानी मिट्टी डालें और सुनिश्चित करें कि उसमें पानी निकलने के छेद हों.

गमला और मिट्टी तैयार करें

Photo: Pexels

प्याज को गमले में इस तरह रखें कि जड़ें मिट्टी में रहें और ऊपरी हिस्सा बाहर दिखे. मिट्टी को हल्का दबाएं.

प्याज लगाना

Photo: Pexels

मिट्टी को नम रखें लेकिन गीली न करें. हफ्ते में 2–3 बार हल्का पानी पर्याप्त है.

पानी देना

Photo: Pexels

गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोजाना पर्याप्त धूप मिले. कुछ ही हफ्तों में हरी पत्तियां उग जाएंगी.

धूप और देखभाल

Photo: Pexels

लगभग 2–3 महीने में प्याज पूरी तरह तैयार हो जाएगी. पहले हरी पत्तियां काटकर इस्तेमाल कर सकते हैं.

कटाई

Credit: Credit name