घर पर उगाएं महंगी सलाद वाला पौधा, सर्दियों के लिए बेस्ट है ये प्लांट

28 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके पास छत या बालकनी है, तो आप आसानी से ऑर्गैनिक लेट्यूस उगा सकते हैं और अपने घर पर ही ताज़ा सलाद तैयार कर सकते हैं. खासकर सर्दियों में लेट्यूस जैसे पत्तेदार सब्ज़ियों के लिए यह मौसम बेहद मुफ़ीद है.

Photo: Pixabay

गहरे गमले में हल्की और पोषक मिट्टी लें. अच्छी जलनिकासी वाली मिट्टी सबसे अच्छी रहती है.

गमला और मिट्टी चुनें

Photo: Pixabay

लेट्यूस के बीज मिट्टी की सतह पर हल्के से बिखेरें और ऊपर से हल्की मिट्टी की परत लगाएं.

बीज बोएं

Photo: Pixabay

रोज़ाना 4–6 घंटे हल्की धूप दें और मिट्टी को गीला रखें, पर पानी जमने न दें.

धूप और पानी

Photo: Pixabay

पत्तियां बढ़ने लगें तो बाहर की पत्तियां चुन‑चुन कर काटें. इससे पौधा नए पत्ते बनाता रहेगा.

पत्तियों की देखभाल

Photo: Pixabay

अगर रात में तापमान बहुत गिर जाए तो हल्की चादर या गार्डन क्लोथ से पौधों को ढक दें.

ठंड से सुरक्षा

Photo: Pixabay