24 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
नींबू का पेड़ गमले या कंटेनर में लगाना बहुत आसान है. बस उसे सही धूप, पानी और मिट्टी मिले तो वह जल्दी बढ़ता है और खूब फल देता है.
Photo: Pixabay
हम कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिनसे आप घर पर ही नींबू का पेड़ उगा सकते हैं.
Photo: Pixabay
ऐसा गमला या कंटेनर लें, जिसके नीचे पानी निकलने के लिए छेद हों. कंटेनर 12–16 इंच गहरा और चौड़ा होना चाहिए ताकि जड़ों को बढ़ने की जगह मिल सके.
Photo: Pixabay
हल्की और पानी निकालने वाली मिट्टी सबसे बेहतर रहती है. अगर मिट्टी में थोड़ा रेत मिला देंगे तो पानी जमा नहीं होगा और जड़ें सड़ेंगी नहीं.
Photo: Unsplash
नींबू का पौधा रोज़ कम से कम 6 से 8 घंटे धूप चाहता है इसलिए उसे ऐसी जगह रखें जहां सीधी धूप आए — जैसे बालकनी या खिड़की के पास.
Photo: Pexels
मिट्टी को हल्का नम रखें लेकिन बहुत ज्यादा पानी न डालें. जब मिट्टी की ऊपरी परत सूख जाए तभी पानी दें. ज़्यादा पानी से पौधा खराब हो सकता है.
Photo: Pixabay
हर 4 से 6 हफ्ते में नींबू के पौधे को खाद दें. सिट्रस पौधों के लिए बनी खास खाद सबसे बेहतर होती है. इससे पौधा स्वस्थ रहता है और फल अच्छे आते हैं.
Photo: Pexels
सूखी और खराब टहनियों को समय-समय पर काटते रहें. इससे पौधा हरा-भरा रहेगा और नई शाखाएं निकलेंगी.
Photo: Pixabay
सर्दियों में पौधे को अंदर ले आएं या उसे प्लास्टिक से ढक दें ताकि ठंड से नुकसान न हो.
Credit: Credit name