इस सावन गमले में लगाएं कनेर का पौधा, जानें आसान तरीका

03 July 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

कनेर का फूल भगवान शिव को बेहद पसंद है. खासकर सावन के महीने में.

Credit: Pinterest

इसलिए हम आपको इसे गमले में लगाने का आसान तरीका बता रहे हैं, ताकि इस सावन में आप भगवान शिव की विशेष कृपा पा सके.

Credit: Pinterest

कनेर को आप बीज या कटिंग से आराम से लगा सकते हैं. मॉनसून में ज्यादातर पौधे आसानी से लग जाते हैं.

Credit: Pinterest

अगर आप बीज से कनेर लगाना चाहते हैं तो इसका छिलका उतार कर गमले के मिट्टी में लगभग 2 इंच अंदर तक गांड़ दें.

Credit: Pinterest

आप अगर कटिंग से कनेर का पौधा लगा रहे हैं तो मिट्टी को अच्छे से तैयार कर लें.

Credit: Pinterest

इसे तैयार करने के लिए मिट्टी में थोड़ी रेत और जैविक खाद मिलाकर फिर गमले में भरें, इसके बाद कटिंग को इसमें रोप दें.

Credit: Pinterest

इसमें थोड़ा पानी डालें और गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज 3-4 घंटे की धूप आती हो.

Credit: Pinterest

बरसात का पानी पौधों के लिए अच्छा माना जाता है, लेकिन ज्यादा बारिश होने पर गमले में पानी भर जाए तो उसे निकाल दें. नहीं तो पौधा सड़ जाएगा.

Credit: Pinterest