25 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर की बालकनी या छत पर आप अपने पौधे से रसीले फल उगा सकते हैं. इसके लिए सबसे आसान तरीका है अनानास के सिर (crown) को काटकर लगाना.
Photo: Pixabay
अनानास का सिर साफ काटें और कुछ दिन धूप में सुखाएं.
Photo: Pixabay
इसे पानी में हल्का भिगोकर जड़ें उगने दें.
Photo: Pixabay
जड़ें निकलने के बाद इसे मिट्टी वाले गमले में लगाएं.
Photo: Pixabay
रोज हल्की धूप और समय-समय पर पानी दें.
Photo: Pixabay
इस आसान तरीके से आप घर पर खुद का अनानास उगा सकते हैं.
Photo: Pixabay
यह उपाय कम जगह और साधारण सामग्री में किया जा सकता है.
Photo: Pixabay