4 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके पास बगीचे की जगह कम है या आप बालकनी में फल उगाना चाहते हैं, तो गमले में अमरूद (Guava) का पेड़ लगाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. सही तरीके से देखभाल करें, तो पौधा फल भी जल्दी फल देना शुरू कर देगा.
Photo- Pixabay
कम‑से‑कम 18‑24 इंच व्यास का और गहरा गमला लें, जिसमें नीचे पानी निकलने का छेद हो.
Photo- Pixabay
अच्छी जल‑निकासी वाली मिट्टी चुनें. हल्की मिट्टी, कम्पोस्ट और पर्लाइट या रेत का मिश्रण बढ़िया रहेगा. इसका pH 5‑7 होना चाहिए.
Photo- Pixabay
गमले के बीच में पौधा रखें, जड़ों को हल्के से मिट्टी में दबाएं और पानी डालें.
Photo- Pixabay
प्रतिदिन कम‑से‑कम 6‑8 घंटे सीधे धूप मिले. वृद्धि के समय ज्यादा सिंचाई करें लेकिन गमला बहुत गीला न रखें. सर्दियों में पानी कम दें.
Photo- Pixabay
बढ़ते समय संतुलित जैविक खाद दें. आमतौर पर युवा पेड़ को हर 1‑2 महीने में खाद की जरूरत होती है.
Photo- Pixabay
पेड़ को बहुत ऊंचा न बढ़ने दें. जहां जरूरी हो सूखी या घिरी शाखाएं काट दें ताकि फल‑फूल अच्छी तरह लगें. लगभग 1-2 साल में फल लगने लगेंगे.
Photo- Pixabay