पिज़्ज़ा का असली फ्लेवर चाहिए? बालकनी में लगाएं Greek Oregano का पौधा

20 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

पिज़्ज़ा और इटैलियन डिशेज़ का असली स्वाद Greek Oregano से ही आता है. यह लो-ग्रोइंग, बेहद खुशबूदार और तीखा हर्ब घर पर उगाना काफी आसान है.

Photo: Pixabay

Greek oregano को “pizza herb” कहा जाता है, स्वाद बेहद तीखा होता है.

Photo: Pixabay

रोज़ 6–8 घंटे धूप ज़रूरी है, तभी पौधा कॉम्पैक्ट रहता है.

Photo: Pixabay

मिट्टी हल्की और अच्छी ड्रेनेज वाली रखें.

Photo: Pixabay

ज़्यादा पानी न दें, सूखने पर ही सिंचाई करें.

Photo: Pixabay

पत्तियों को पिंच करते रहें, इससे पौधा घना बनता है.

Photo: Pixabay

पत्तियां सुबह काटें, खुशबू और स्वाद ज़्यादा मिलेगा.

Credit: Credit name