आ गया अदरक उगाने का मौसम, ऐसे लगाएं, बाज़ार से खरीदने की छुट्टी
30 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर पर ही ताज़ी और केमिकल-फ्री अदरक उगाने का सही मौसम आ गया है और इसका तरीका भी बेहद आसान है. बस सही वक्त पर सही तरीके से लगाना जरूरी है.
Photo: Pixabay
पहले एक गमला लें (कम से कम 12-18 इंच गहरा) और उसके नीचे ड्रेनेज के छेद रखें.
Photo: Pixabay
मिट्टी में हल्का-फुल्का मिश्रण बनाएं. मिट्टी + कोकोपीट/रेत + खाद/वर्मीकम्पोस्ट.
Photo: Pixabay
अंकुर दिखते हुए अदरक के टुकड़े चुनें और मिट्टी में 2-4 इंच गहरा लगाएं. मिट्टी हल्की नम रखें, पर पानी जमा न होने दें.
Photo: Pixabay
गमला ऐसी जगह रखें जहां दिन में थोड़ी धूप और कुछ छाया मिले.
Photo: Pixabay
2–3 हफ़्तों में अंकुर निकलेंगे. समय-समय पर मिट्टी जांचे, ज़्यादा पानी न डालें. पूरा अदरक उगने में 6–8 महीने लग सकते हैं.
Photo: Pixabay
Read Next
ये भी देखें
पानी न मिलने से मुरझा गए पौधे? अब इन टिप्स से करें तरोताज़ा
अच्छी ग्रोथ के लिए घर के किस हिस्से में रखें स्नेक प्लांट?
इस गलती से पेट में भर जाते हैं कीड़े... पशुओं को भूलकर भी ना दें ये चारा
घर पर लगाएं चना का पौधा, बेहद आसान है तरीका, 3 महीने में आ जाएंगी फलियां