घर की बालकनी में उग जाएगा लहसुन, बस फॉलो करें ये तरीका

29 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

लहसुन हर रसोई की ज़रूरत है. स्वाद बढ़ाने से लेकर सेहत सुधारने तक, लहसुन को हर चीज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. 

Photo: Pixabay

अच्छी बात यह है कि इसे आप आसानी से अपने घर की बालकनी या गमले में उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

8–10 इंच गहरा गमला लें. मिट्टी हल्की, भुरभुरी और जलनिकासी वाली होनी चाहिए. मिट्टी में 2 भाग बगीचे की मिट्टी + 1 भाग रेत + 1 भाग कम्पोस्ट मिलाएं.

सही गमला और मिट्टी

Photo: Pixabay

ताज़े, बड़े और स्वस्थ लहसुन की कलियां चुनें. छिलका न निकालें और अंकुर ऊपर की ओर रखें.

लहसुन की कलियों का चयन

Photo: Pixabay

कलियों को 2–3 इंच गहराई में मिट्टी में लगाएं. प्रत्येक कली के बीच 3–4 इंच की दूरी रखें. हल्का पानी दें ताकि मिट्टी नम रहे.

रोपाई का तरीका

Photo: Pixabay

रोज़ाना 5–6 घंटे धूप में रखें. हफ्ते में 2–3 बार पानी दें (मिट्टी सूखने पर ही). अधिक पानी से जड़ सड़ सकती है.

धूप और देखभाल

Photo: Pixabay

हर 15–20 दिन में जैविक खाद (जैसे गोबर या वर्मी कम्पोस्ट) डालें. अगर पत्तियां पीली होने लगें तो हल्की नाइट्रोजन युक्त खाद दें.

खाद और देखरेख

Photo: Pixabay

3–4 महीने में जब पत्तियां सूखने लगें, तो फसल तैयार है. मिट्टी को हल्के से खोदकर लहसुन निकालें और 5–7 दिन सूखने दें.

कब तैयार होगी फसल?

Photo: Pixabay

पौधों में कीट लगने पर नीम के तेल का छिड़काव करें. सूखे लहसुन को ठंडी, सूखी जगह पर रखें ताकि लंबे समय तक सुरक्षित रहे.

Photo: Pixabay