कम जगह में भी आसानी से उग जाएगा हरा धनिया, ये स्टेप्स करें फॉलो

15 Oct 2025

Photo: Unsplash

धनिया भारत में रसोई की सबसे पसंदीदा चीजों में से एक माना जाता है. आज हम जानेंगे कि कैसे धनिया को कम जगह में भी आसानी से उगा सकते हैं.

Photo: Unsplash

अगर आप फ्लैट में रहते है या आपके आस-पास गार्डन नहीं है तो भी धनिया उगाया जा  सकता है.

Photo: Unsplash

ताजा धनिया की पत्तियां करी, दाल, चाट और सलाद आदि में स्वाद बढ़ाने के लिए उपयोग की जा सकती है.

Photo: Unsplash

आप गमले या कंटेनर का प्रयोग कर सकते हैं. सबसे पहले आप मीडियम साइज के गमले को ले सकते हैं जिसमें ड्रेनेज होल्स की सुविधा हो.

ऐसे उगाएं कम स्पेस में धनिया 

Photo: Unsplash

गमले के लिए आप हल्की, वेल-ड्रेनिंग मिट्टी का चयन कर सकते हैं.

Photo: Unsplash

अब आप क्रश किए हुए धनिया बीज लगभग 0.5 सेमी गहराई में बो सकते हैं, इसके बाद हल्के से मिट्टी को ढकना फायदेमंद हो सकता है.

Photo: Unsplash

घर पर धनिया उगाने के लिए अच्छी क्वालिटी के नॉन-ट्रीटेड धनिया बीज  का इस्तेमाल करना आपको फायदा दे सकता है.

Photo: Unsplash

धनिया को कम से कम 4–5 घंटे डायरेक्ट सनलाइट में रखना उसके विकास में मदद कर सकता है.

Photo: Unsplash

धनिया के लिए मिट्टी में हल्की नमी बनाए रखना फायदा दे सकता है लेकिन ओवरवॉटरिंग से बचना चाहिए.

Photo: Unsplash

आप इसमें होममेड कम्पोस्ट का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

Photo: Unsplash