11 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
लौंग केवल मसाले के रूप में ही नहीं, बल्कि औषधीय गुणों के लिए भी बहुत उपयोगी है. इसे घर पर उगाना अब आसान हो गया है. विशेषज्ञों के अनुसार, लौंग के पौधे को बीज या कटी हुई लौंग की डंठल से उगाया जा सकता है.
Photo: Pixabay
लौंग के बीज को पानी में कुछ घंटे भिगोकर रखें या बाजार से ताज़ा लौंग की डंठल लें.
Photo: Pixabay
अच्छे जल निकासी वाली दो भाग मिट्टी, एक भाग रेत और एक भाग कम्पोस्ट मिलाएं.
Photo: Pixabay
बीज या डंठल को मिट्टी में हल्का दबाकर लगाएँ और ऊपर से थोड़ा पानी छिड़कें.
Photo: Pixabay
पौधे को उजली लेकिन अप्रत्यक्ष धूप वाली जगह रखें. तेज़ धूप से पत्तियां जल सकती हैं.
Photo: Pixabay
मिट्टी को हल्की नम रखें. ज्यादा पानी से जड़ सड़ सकती है.
Photo: Pixabay
लौंग धीरे-धीरे बढ़ता है. कुछ महीनों में पौधे में नए पत्ते और शाखाएं दिखने लगेंगी.
Photo: Pixabay
लौंग के पौधे को 3-4 साल में फूल और लौंग के मसाले देने की क्षमता मिलती है. यह पौधा गर्म और नम वातावरण पसंद करता है.
Photo: Pixabay