25 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
दालचीनी सिर्फ मसाला ही नहीं, बल्कि आपके घर के बगीचे को भी खुशबू से भर सकती है. थोड़ी देखभाल और सही स्टेप्स से आप अपने घर पर ही इस सुगंधित पेड़ की देखभाल कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
6–12 इंच लंबी स्वस्थ कटिंग या बीज लें.
Credit: Pixabay
पूरी धूप मिले और ठंडी हवाओं से बची जगह हो.
Credit: Pixabay
हल्की, पोषक तत्वों वाली और अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी में कंपोस्ट मिलाएं.
Credit: Pixabay
कटिंग को 2–3 इंच गहराई में डालें, हल्के हाथों से मिट्टी दबाएं और पानी दें.
Credit: Pixabay
पहले 2–3 हफ्ते रोज़ हल्का पानी, बाद में हफ्ते में 2–3 बार पानी दें.
Credit: Pixabay
संतुलित ऑर्गेनिक खाद दें, खासकर वसंत और गर्मियों में.
Credit: Pixabay
पत्तियों और जड़ों की नियमित जाँच, जरूरत पड़ने पर ऑर्गेनिक कीटनाशक.
Credit: Pixabay
जब छाल मोटी और सुगंधित हो, तो सावधानी से निकालें और सुखाएं.
Credit: Credit name