पूजा और सजावट दोनों के लिए घर पर उगाएं कपूर का पौधा, जानें तरीका

31 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

कपूर का पौधा सिर्फ पूजा-पाठ में इस्तेमाल होने वाला पौधा नहीं है, बल्कि ये एक सदाबहार औषधीय और वायुविशुद्धिकर पौधा भी है.

Photo: Pixabay

इसके पत्तों और लकड़ी से मिलने वाला सुगंधित कपूर ऐंटीबैक्टीरियल तथा कीट-रोधी गुणों के लिए जाना जाता है, जिससे घर के माहौल में ताज़गी बनी रहती है.

Photo: Pixabay

बसंत से गर्मियों (फरवरी से मई) के बीच कपूर के बीज गर्म मिट्टी में जल्दी अंकुरित होते हैं, इसलिए यह पौधा लगाने का सबसे अच्छा समय है.

बोने का समय

Photo: Pixabay

आप नर्सरी से ताज़ा कपूर का पौधा खरीद सकते हैं, या बीज/कटिंग से भी शुरू कर सकते हैं. दोनों तरीकों से यह आसानी से बढ़ता है.

बीज, कटिंग या पौधा

Photo: Pixabay

कपूर के पौधे को नमी वाली या रेतीली मिट्टी पसंद है. इसमें कोकोपीट, गोबर खाद, वर्मीकम्पोस्ट जैसी चीजें मिलाने से पौधा और अच्छा बढ़ता है. अगर आपके पास बगीचा नहीं है, तो बड़े साइज़ का गमला या ग्रो बैग लें जिसमें जड़ें फैल सकें.

मिट्टी और गमला चुनें

Photo: Pixabay

बीज को 1 से 1.5 सेमी गहराई में रखें और हल्का पानी दें. अंकुरण के लिए मिट्टी को थोड़ी नमी पर ही रखें.

बीज बोना

Photo: Pixabay

कपूर को अच्छे विकास के लिए धूप की ज़रूरत होती है, प्रतिदिन थोड़ा-बहुत सूरज मिलना पौधे को मजबूती देता है. मिट्टी को हल्का नम रखें, पर जलभराव नहीं होने दें.

धूप और पानी

Photo: Pixabay

वसंत से पतझड़ तक हर 2–4 सप्ताह में संतुलित खाद देने से पौधे की ग्रोथ और सुगंध बेहतर होती है.

फर्टिलाइज़र

Photo: Pixabay