1 Jan 2026
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
ब्लूबेरी एक हेल्दी और महंगा फल है, लेकिन सही देखभाल के साथ इसे आप गमले में घर पर भी उगा सकते हैं. थोड़ी मेहनत और धैर्य से यह पौधा सालों तक फल देता है.
Photo: Pixabay
शुरुआती लोगों के लिए नर्सरी से 1–2 साल पुराना पौधा सबसे बेहतर है. बीज से उगाने में समय ज्यादा लगता है.
Photo: Pixabay
कम से कम 12–16 इंच गहरा गमला लें, नीचे अच्छे ड्रेनेज होल जरूर हो.
Photo: Pixabay
ब्लूबेरी को अम्लीय मिट्टी पसंद है. मिट्टी का pH: 4.5 से 5.5 हो, 40% गार्डन सॉयल, 30% पीट मॉस / कोकोपीट, 20% रेत व 10% वर्मी कम्पोस्ट हो. सामान्य मिट्टी में यह पौधा ठीक से नहीं बढ़ता.
Photo: Pixabay
कम से कम 12–16 इंच गहरा गमला लें, नीचे अच्छे ड्रेनेज होल जरूर हो.
Photo: Pixabay
मिट्टी हमेशा हल्की नम रखें, ज्यादा पानी से जड़ सड़ सकती है. गर्मियों में 3–4 दिन में, सर्दियों में हफ्ते में 1–2 बार पानी दें.
Photo: Pixabay
गमले के ऊपर सूखी पत्तियां या लकड़ी की भूसी रखें. इससे नमी बनी रहती है और मिट्टी ठंडी रहती है.
Photo: Pixabay
महीने में 1 बार कम्पोस्ट टी या ऑर्गेनिक लिक्विड फर्टिलाइज़र डालें. बहुत ज्यादा खाद न डालें.
Photo: Pixabay
साल में 1 बार सूखी और कमजोर टहनियां काटें. इससे नए फलदार ब्रांच निकलते हैं.
Photo: Pixabay
पौधा जमने में 2–3 महीने लगते हैं. पहला फल 1–2 साल में आ जाता है. सही देखभाल पर ये पौधा 8–10 साल तक फल देता है.
Photo: Pixabay