घर पर उगाएं काली मिर्च का पौधा, बेहद आसान है तरीका

11 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप शुद्ध और ताज़ी काली मिर्च (Black Pepper) चाहते हैं, तो इसे घर में गमले में भी उगाया जा सकता है.

Photo: Pexels

इसके लिए मार्च–अप्रैल सबसे बेहतर समय है. हालांकि किसी भी मौसम में इसे उगाया जा सकता है. 

सही समय

Photo: Pexels

पौधे को 6–8 घंटे हल्की धूप और हल्का गर्म माहौल चाहिए. ठंड में इसे घर के अंदर रखें.

जगह

Photo: Pexels

गमले में ड्रेनेज वाला छेद हो. मिट्टी में रेत, वर्मी कम्पोस्ट और सूखी खाद मिलाएं.

मिट्टी व गमला

Photo: Pexels

हफ्ते में 2–3 बार हल्का पानी दें. महीने में एक बार जैविक खाद डालें.

सिंचाई व खाद

Photo: Pexels

6–8 महीनों में पौधे पर दाने बनने लगते हैं जिन्हें सुखाकर काली मिर्च तैयार की जाती है.

फसल

Photo: Pexels

पौधे को ठंड और अत्यधिक नमी से बचाएं और दिन में उजाले में रखें.

सर्दियों में ध्यान रखें

Credit: Credit name