11 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप शुद्ध और ताज़ी काली मिर्च (Black Pepper) चाहते हैं, तो इसे घर में गमले में भी उगाया जा सकता है.
Photo: Pexels
इसके लिए मार्च–अप्रैल सबसे बेहतर समय है. हालांकि किसी भी मौसम में इसे उगाया जा सकता है.
Photo: Pexels
पौधे को 6–8 घंटे हल्की धूप और हल्का गर्म माहौल चाहिए. ठंड में इसे घर के अंदर रखें.
Photo: Pexels
गमले में ड्रेनेज वाला छेद हो. मिट्टी में रेत, वर्मी कम्पोस्ट और सूखी खाद मिलाएं.
Photo: Pexels
हफ्ते में 2–3 बार हल्का पानी दें. महीने में एक बार जैविक खाद डालें.
Photo: Pexels
6–8 महीनों में पौधे पर दाने बनने लगते हैं जिन्हें सुखाकर काली मिर्च तैयार की जाती है.
Photo: Pexels
पौधे को ठंड और अत्यधिक नमी से बचाएं और दिन में उजाले में रखें.
Credit: Credit name