गमले में उगा लें करेला, मिलेगी ताजी सब्जी, खूब होगी पैदावार

27 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप घर पर सब्जियां उगाने के शौकीन हैं और करेला पसंद करते हैं, तो गमले में करेला उगाना आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है.

Photo: Pixabay

इससे आप सालभर ताजा करेला खा सकते हैं. आसान तरीका अपनाकर आप भी घर पर करेला उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

केवल एक बीज लगाने पर भी करेले की बेल महीनों तक फल देती रहती है. एक बीज से आप 15–20 बार ताजा करेला तोड़ सकते हैं.

Photo: Pixabay

गमले में मिट्टी भरें और इसे किचन के बचा हुआ वेस्ट मटेरियल या केंचुआ खाद के साथ मिलाएं. इससे पौधे को पर्याप्त पोषण मिलेगा.

गमले की तैयारी

Photo: Pixabay

बीज को मिट्टी में लगभग 2–3 इंच गहराई पर लगाएं. मिट्टी को नम रखें, लेकिन अधिक पानी न दें ताकि सूखने और सड़ने से बचा जा सके.

बीज लगाने की विधि

Photo: Pixabay

करेला गरम और हल्की नमी वाले मौसम में अच्छी तरह उगता है. ठंडे मौसम में सावधानी रखें क्योंकि पत्तियां सिकुड़ सकती हैं और फूल झड़ सकते हैं.

मौसम

Photo: Pixabay

पानी की मात्रा संतुलित रखें. पर्याप्त पानी मिलने पर बेल तेजी से बढ़ती है, लेकिन सूखने न दें.

नियमित पानी देना

Photo: Pixabay

लगभग 45 दिनों के भीतर ही फल आने शुरू हो जाते हैं. सही देखभाल और नियमित पानी देने पर आप सालभर करेला प्राप्त कर सकते हैं.

फल आने का समय

Photo: Pixabay