25 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप घर पर बिना केमिकल की सब्ज़ी उगाना चाहते हैं, तो करेला एक अच्छा विकल्प है. इसे आप गमले या ग्रो बैग में आसानी से उगा सकते हैं.
Photo: Pexels
बीज बोने से पहले उन्हें कुछ घंटे पानी में भिगो दें.
Photo: Pexels
हल्की, उपजाऊ मिट्टी लें और गमले में अच्छा ड्रेनेज रखें.
Photo: Pexels
करेले के पौधे को रोज़ाना 5–6 घंटे धूप चाहिए.
Photo: Pexels
ज़रूरत के मुताबिक पानी दें और बेल को सहारा ज़रूर दें.
Photo: Pexels
करीब 2 महीने में पौधे पर करेला आने लगता है, जिसे हरा और नरम रहते ही तोड़ लें.
Credit: Credit name