24 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
एवोकाडो का फल आजकल बाज़ार में महंगा बिकता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसे घर पर आसानी से उगाया जा सकता है?
Photo: Pixabay
विशेषज्ञों के अनुसार थोड़ी देखभाल और सही तरीका अपनाकर आप अपनी बालकनी या लिविंग रूम में भी एवोकाडो का पौधा उगा सकते हैं.
Photo: Pixabay
एवोकाडो के बीज को पानी में 4–6 सप्ताह तक भीगने दें. बीज से जड़ और अंकुर निकलना चाहिए.
Photo: Pixabay
पौधे को अच्छी ड्रेनेज वाला पॉट और हल्की मिट्टी में लगाएं. ड्रेनेज होल जरूरी है ताकि जड़ें सड़ें नहीं.
Photo: Pixabay
एवोकाडो को रोज़ कम से कम 6 घंटे प्राकृतिक रोशनी मिले. इसे गर्म और हल्की नमी वाली जगह पर रखें.
Photo: Pixabay
मिट्टी को नम रखें, लेकिन गीला न करें. ऊपर का 1–2 इंच हिस्सा सूखने पर ही पानी दें.
Photo: Pixabay
घर में उगाया गया एवोकाडो पौधा जल्दी फल नहीं देता. कुछ किस्में 2–3 साल में फल देने लगती हैं, जबकि कुछ में 8–10 साल भी लग सकते हैं. इसलिए धैर्य रखना ज़रूरी है.
Photo: Pixabay