सर्दियों में खराब न हो जाए Rosemary का पौधा, इस तरह रखें ख्याल

18 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके घर में बालकनी या गमले में Rosemary (रोसमैरी) का पौधा है, तो सर्दियों में उसका खास ख्याल रखना ज़रूरी है. 

Photo: Pixabay

ठंड के मौसम में इसकी जड़ें कमजोर हो सकती हैं और पत्तियां सूख सकती हैं लेकिन कुछ आसान तरीके अपनाकर आप इसे स्वस्थ और हरा‑भरा रख सकते हैं.

Photo: Pixabay

रोसमैरी को रोज़ाना कम से कम 4–5 घंटे धूप मिले. मिट्टी हमेशा थोड़ी सी नम हो, पर गीली न रहे. ठंड में पानी कम दें, क्योंकि ज्यादा पानी जड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है.

Photo: Pixabay

पौधे के आधार के पास 3–6 इंच पत्ती या स्ट्रॉ की परत लगाएं. अगर बहुत ज्यादा ठंड हो, तो पौधे के ऊपर हल्का कवर या बर्लैप डाल सकते हैं. इससे जड़ें जमने से बचेंगी और पत्तियों की नमी बनी रहेगी.

Photo: Pixabay

अगर तापमान बहुत नीचे चला जाए, तो गमले में लगी Rosemary को घर के अंदर किसी ठंडी, लेकिन धूप वाली जगह पर रख सकते हैं.

Photo: Pixabay

पत्तियों को समय‑समय पर जांचते रहें. सूखी या पीली पत्तियों को हटा दें. जरूरत पड़ने पर छंटाई करें ताकि पौधा मजबूत बने.

Photo: Pixabay

अधिक ठंड वाले इलाकों के लिए रोज़मेरी की ‘Arp’, ‘Madalene Hill’, या ‘Hill Hardy’ किस्म बेहतर रहती है. ये −10°F (लगभग −23°C) तक ठंड में भी जीवित रह सकती हैं.

Credit: Credit name