7 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
सर्दियों में गुलाब के पौधे को खास देखभाल की जरूरत होती है, नहीं फूल झड़ने या पौधा मुरझाने लगता है. ठंड में पौधे को कुछ खास देखभाल की जरूरत होती है. आइये जानते हैं.
Photo: Pixabay
बगीचे में गुलाब को हवादार, लेकिन तेज सन लाइट वाली जगह दें. सर्दियों की हल्की धूप उन्हें ऊर्जा देती है. रोज सुबह सूरज की सुनहरी किरणें गुलाब को खास ऊर्जा देती हैं.
Photo: Pixabay
मिट्टी में पोषण की कमी हो तो गुलाब कम फूल देगा इसलिए सर्दियों के शुरू में हल्की खाद डालना अच्छा रहता है. अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी चुनें. जमी हुई मिट्टी में पानी से जड़ें कमजोर पड़ सकती हैं.
Photo: Pixabay
पुराने या सूखे तनों को हटा दें ताकि नई शाखाएं उभर सकें. फूल निकलने के बाद, समय-समय पर सुस्त टहनी या मुरझा हुआ भाग निकाल दें, इससे पौधा ऊर्जा बचाता है.
Photo: Pixabay
सर्दियों में पानी की जरूरत कम होती है, लेकिन मिट्टी को पूरी तरह सूखने न दें. हल्की नमी बनी रहनी चाहिए.
Photo: Pixabay
बहुत ज़्यादा ठंडी मिट्टी से जड़ों को नुकसान हो सकता है, इसलिए पौधे के आस-पास हल्की सुरक्षात्मक चादर या मल्च (परत) डालना मददगार हो सकता है.
Photo: Pixabay
नियमित मल्चिंग, पर्याप्त सुबह की धूप और हटती हुई टहनियों से गुलाब धीरे-धीरे खिलना शुरू कर देते हैं.
Credit: Credit name