स्पाइडर प्लांट को कितना पानी देना जरूरी? यहां जानें जरूरी टिप्स

04 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

स्पाइडर प्लांट अपनी सुंदर हरी पत्तियों और कम देखभाल के लिए जाना जाता है लेकिन इसे सही तरीके से पानी देना बेहद जरूरी है.

Photo: Pexels

मिट्टी सूखने पर दें पानी. गमले की ऊपरी 1–2 इंच मिट्टी सूखने पर ही पानी डालें. ज़्यादा पानी देने से जड़ सड़ सकती है.

Photo: Pexels

वसंत और गर्मियों में लगभग हफ्ते में 1–2 बार पानी दें. सर्दियों में पानी देने की फ्रीक्वेंसी घटा दें.

Photo: Pexels

गमले में ड्रेनेज होल होना चाहिए ताकि अतिरिक्त पानी हमेशा निकल सके.

Photo: Pexels

पानी का निर्णय सिर्फ दिन‑तारीख़ से न करें, मिट्टी की सूखापन देखकर दें. बहुत ज्यादा नमी वाले स्थान पर कम पानी दें.

Photo: Pexels

पानी हमेशा कमरे के तापमान का इस्तेमाल करें. स्पाइडर प्लांट को सीधे ठंडी या गर्म हवा से दूर रखें.

Photo: Pexels