न दिन में एक बार, न हफ्ते में… जानें Snake Plant को कब देना चाहिए पानी

10 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

स्नेक प्लांट कम पानी में भी आसानी से जीवित रहने वाला पौधा है, लेकिन सर्दियों में इसकी ज़रूरतें और भी घट जाती हैं. गलत तरीके से पानी देने पर इसकी जड़ें सड़ सकती हैं.

Photo: Pexels

सर्दियों में सिर्फ 1–2 महीने में एक बार पानी दें.

Photo: Pexels

पानी देने से पहले मिट्टी को 3 इंच नीचे तक चेक करें. पूरी तरह सूखी हो तभी पानी दें.

Photo: Pexels

रोज़ या हफ्ते में पानी देना पौधे को नुकसान पहुंचाता है, जड़ सड़ सकती हैं.

Photo: Pexels

पानी सीधे मिट्टी में डालें, पत्तियों पर न डालें.

Photo: Pexels

गमले की ड्रेनेज अच्छी होनी चाहिए, ताकि पानी नीचे इकट्ठा न रहे.

Photo: Pexels

घर में ठंडी जगह रखने से पानी की जरूरत और भी कम हो जाती है.

Photo: Pexels