19 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर में रखे मनी ट्री को पानी देना अक्सर लोगों के लिए मुश्किल हो जाता है. ज्यादा या कम पानी देने से पौधा प्रभावित होता है. एक्सपर्ट बताते हैं कि सही पानी देने का तरीका और संकेत पहचानना बेहद ज़रूरी है.
Photo: Pixabay
मनी ट्री को पानी देने से पहले मिट्टी की नमी चेक करें; ऊपर की 2–3 इंच मिट्टी सूखी हो तभी पानी दें.
Photo: Pixabay
गमले में धीरे-धीरे पानी डालें, ताकि जड़ों तक पर्याप्त नमी पहुंचे.
Photo: Pixabay
सामान्यत: सप्ताह में 1–2 बार पानी देना पर्याप्त है, मौसम और तापमान के अनुसार. पानी देने से पहले हमेशा मिट्टी की नमी चेक करें. ऊपर की 2–3 इंच मिट्टी सूखी हो तभी पानी दें.
Photo: Pixabay
ओवरवॉटरिंग से पत्तियां पीली होने लगती हैं, मिट्टी में पानी भरा रहता है और जड़ों में सड़न या बदबू आ जाती है.
Photo: Pixabay
हमेशा ड्रेनेज होल वाला गमला इस्तेमाल करें, ताकि अतिरिक्त पानी निकल सके.
Photo: Pixabay
मनी ट्री को हल्की रोशनी वाली जगह रखें, और जरूरत से ज़्यादा पानी देने से बचें.
Photo: Pixabay