6 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अपराजिता का पौधा अपनी खूबसूरत नीली और सफेद कलियों के लिए जाना जाता है. यह बेल देखने में जितनी सुंदर लगती है, उसकी देखभाल उतनी ही आसान है.
Photo: Pixabay
अपराजिता का पौधा अपनी खूबसूरत नीली और सफेद कलियों के लिए जाना जाता है. यह बेल देखने में जितनी सुंदर लगती है, उसकी देखभाल उतनी ही आसान है.
Photo: Pixabay
अपराजिता को पूरी तरह खिलने के लिए धूप की जरूरत होती है. इसे ऐसी जगह रखें जहां दिन में कम से कम 5 से 6 घंटे सीधी धूप मिले. इससे पौधे की पत्तियां गहरी हरी रहेंगी और फूलों की संख्या बढ़ेगी.
Photo: Pixabay
इस पौधे को गीली मिट्टी पसंद है लेकिन जलभराव नहीं इसलिए पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी परत थोड़ी सूखी महसूस हो. ज्यादा पानी देने से जड़ें सड़ सकती हैं और पौधा कमजोर पड़ सकता है.
Photo: Pixabay
जैसे ही पुराने फूल सूखने लगें या बीज बनने लगें, उन्हें पौधे से तोड़ दें. ऐसा करने से पौधा अपनी ऊर्जा नए फूल और शाखाएं निकालने में लगाएगा, जिससे यह फिर से भरपूर खिल उठेगा.
Photo: Pixabay
अगर पौधा धीमी गति से बढ़ रहा है तो मिट्टी में थोड़ी गोबर की खाद या सरसों खली का पानी मिलाएं. साथ ही पौधे को बेल के सहारे बढ़ने के लिए कोई स्टिक या तार जरूर दें.
Credit: Credit name