11 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर में हरियाली बनाए रखना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन कुछ इनडोर पौधे तेज़ धूप में टिक नहीं पाते.
Photo: Pixabay
मध्यम रोशनी पसंद करता है, तेज़ धूप से फूल जल्दी झड़ सकते हैं.
Photo: Pixabay
पैटर्न वाले पत्तों के लिए मशहूर, सीधी धूप से पत्तों का रंग फीका पड़ सकता है.
Photo: Pixabay
कम रोशनी में भी जीवित रहता है, तेज़ धूप में पत्तियों के किनारे सूख सकते हैं.
Photo: Pixabay
हल्की या मध्यम अप्रत्यक्ष रोशनी में बेहतर बढ़ता है, तेज़ धूप से नुकसान होता है.
Photo: Pixabay
नमी और हल्की रोशनी में हरा-भरा रहता है, सीधी धूप से पत्ते सूख सकते हैं.
Photo: Pixabay
नाज़ुक फर्न, तेज़ धूप में पत्तियां जल्दी सूख जाती हैं.
Photo: Pixabay
बड़े मुलायम पत्ते तेज़ धूप से झुर्रियों का शिकार हो सकते हैं.
Photo: Pixabay
सुबह की हल्की धूप या फ़िल्टर की हुई रोशनी में अच्छा बढ़ता है, तेज़ धूप से पत्तियों के सिरे सूख जाते हैं.
Photo: Pixabay
इन पौधों को ऐसे स्थान पर रखें जहां उन्हें diffused या फ़िल्टर की हुई रोशनी मिले. यह न केवल पत्तियों को हरा-भरा रखेगा बल्कि घर के वातावरण को भी ताज़ा बनाएगा.
Photo: Pixabay