इन पौधों को सीधी धूप से रखें दूर, हमेशा हरे-भरे रहेंगे घर के अंदर

11 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर में हरियाली बनाए रखना हर किसी की चाहत होती है, लेकिन कुछ इनडोर पौधे तेज़ धूप में टिक नहीं पाते.

Photo: Pixabay

मध्यम रोशनी पसंद करता है, तेज़ धूप से फूल जल्दी झड़ सकते हैं.

Peace Lily

Photo: Pixabay

पैटर्न वाले पत्तों के लिए मशहूर, सीधी धूप से पत्तों का रंग फीका पड़ सकता है.

Calathea

Photo: Pixabay

कम रोशनी में भी जीवित रहता है, तेज़ धूप में पत्तियों के किनारे सूख सकते हैं.

Pothos

Photo: Pixabay

हल्की या मध्यम अप्रत्यक्ष रोशनी में बेहतर बढ़ता है, तेज़ धूप से नुकसान होता है.

ZZ Plant

Photo: Pixabay

नमी और हल्की रोशनी में हरा-भरा रहता है, सीधी धूप से पत्ते सूख सकते हैं.

Chinese Evergreen

Photo: Pixabay

नाज़ुक फर्न, तेज़ धूप में पत्तियां जल्दी सूख जाती हैं.

Maidenhair Fern

Photo: Pixabay

बड़े मुलायम पत्ते तेज़ धूप से झुर्रियों का शिकार हो सकते हैं.

Bird’s-Nest Fern

Photo: Pixabay

सुबह की हल्की धूप या फ़िल्टर की हुई रोशनी में अच्छा बढ़ता है, तेज़ धूप से पत्तियों के सिरे सूख जाते हैं.

Spider Plant

Photo: Pixabay

इन पौधों को ऐसे स्थान पर रखें जहां उन्हें diffused या फ़िल्टर की हुई रोशनी मिले. यह न केवल पत्तियों को हरा-भरा रखेगा बल्कि घर के वातावरण को भी ताज़ा बनाएगा.

Photo: Pixabay