20 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर के पौधों को अक्सर मुरझाया देख कर लोग सोचते हैं कि उन्हें ज्यादा पानी चाहिए लेकिन ओवरवॉटरिंग यानी ज़रूरत से ज्यादा पानी देना सबसे आम गलती है.
Photo: Pixabay
जब मिट्टी लगातार गीली रहती है, तो पौधों की जड़ों तक हवा नहीं पहुंच पाती और जड़ें सड़ने लगती हैं. इसके कारण पत्तियां पीली पड़ सकती हैं, स्टेम मुलायम हो सकते हैं और पौधा धीरे-धीरे पौधा मर सकता है.
Photo: Pixabay
मिट्टी की नमी की जांच करें. 1-2 इंच मिट्टी सूखी होने पर ही पौधे को पानी दें.
Photo: Pixabay
पॉट में ड्रैनेज होल जरूर रखें, ताकि अतिरिक्त पानी निकल जाए.
Photo: Pixabay
हर पौधे की पानी की जरूरत अलग होती है, मौसम और तापमान के हिसाब से पानी दें.
Photo: Pixabay
छोटे पौधों के लिए पॉट का वजन देखकर भी नमी का अंदाज़ा लगाया जा सकता है.
Photo: Pixabay
सही तरीके से पानी देने से पौधे लंबे समय तक हरे-भरे रहेंगे और घर की हवा भी प्राकृतिक तरीके से साफ रहेगी.
Photo: Pixabay