घर में जरूर उगाएं जड़ वाली ये 5 सब्जियां, बेहद आसान है तरीका

24 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आप अपने घर के बगीचे में कुछ फायदेमंद जड़ वाली सब्जियां उगा लें, तो सेहत और जेब दोनों को फायदा हो सकता है.

Photo: Pixabay

गाजर कच्ची या पकाकर दोनों तरह से काम आती है. इसे गहरी, ढेर-ढोने वाली मिट्टी में बेहतरीन रूप से उगाया जा सकता है. बगीचे के अलावा बड़े पॉट में भी सफल होती है. ठंड में गाजर का स्वाद और भी बेहतर होता है.

गाजर (Carrots)

Photo: Pixabay

मूली जल्दी बढ़ती है, कुछ ही हफ्तों में तैयार हो जाती है. यह ठंडे मौसम में बोने पर सबसे अच्छा काम करती है और सलाद या सूप में स्वाद बढ़ाती है.

मूली (Radishes)

Photo: Pixabay

आलू घर पर उगाना आसान है. शुरुआत सीड आलू यानी छोटे ट्यूबर्स से करें और उन्हें 5 इंच नीचे मिट्टी में लगाएं. बढ़ने पर मिट्टी को चारों ओर ढकते जाएं ताकि उत्पादन बढ़े.

आलू (Potatoes)

Photo: Pixabay

बीट की खास बात यह है कि इसके लहलहाते पत्ते भी उपयोगी होते हैं. पत्तियों को सलाद में और जड़ों को सूप या सब्ज़ी में इस्तेमाल कर सकते हैं. बीट बीज को शुरुआती व गरमियों के अंत में बोने से पैदावार लंबे समय तक मिलती है.

बीट (Beets)

Photo: Pixabay

शलजम में भी जड़ और हरी पत्तियां दोनों ही खाने लायक होती हैं. यह ठंडे मौसम में बेहतर बढ़ती है और मिट्टी की गुणवत्ता भी सुधारती है. शुरुआती व अंत-गर्मियों में बोने से 1–2 महीनों में तैयार हो जाती है.

शलजम (Turnips)

Photo: Pixabay

जड़ वाली ज्यादातर सब्ज़ियां धूप पसंद करती हैं. मिट्टी को ढीला और अच्छी तरह ड्रेनेज वाली रखें ताकि जड़ों को फैलने की जगह मिले. नियमित पानी दें, लेकिन कीचड़ न बनने दें.

Credit: Credit name