नहीं बढ़ रहे गमले में लगे पौधे? इन घरेलू फर्टिलाइज़र से जल्दी आएंगे फूल-फल

03 Jan 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अक्सर सही देखभाल के बाद भी गमले के पौधे मुरझाए रहते हैं या उनमें फूल-फल नहीं आते. ऐसे में कुछ आसान और सस्ते घरेलू फर्टिलाइज़र पौधों की ग्रोथ तेज़ कर सकते हैं.

Photo: Pixabay

ये उपाय न सिर्फ सूखे पौधों में नई जान डालते हैं, बल्कि जड़ों को मजबूत बनाकर कम समय में बेहतर नतीजे देते हैं.

Photo: Pixabay

अगर गमले में लगे पौधे धीरे बढ़ रहे हैं या सूखने लगे हैं, तो सही फर्टिलाइज़र उनकी सेहत सुधार सकता है.

Photo: Pixabay

रॉक फॉस्फेट जड़ों को मजबूत करता है और फूल-फल बढ़ाने में मदद करता है. इसे गमले की मिट्टी में सीधे डाल सकते हैं या पानी में मिलाकर दें, ध्यान रहे मिट्टी हल्की गीली हो.

Photo: Pixabay

सीवीड फर्टिलाइज़र पौधों को जरूरी पोषक तत्व देता है, जिससे उनकी ग्रोथ तेज होती है. 1 लीटर पानी में लगभग 10 ग्राम घोलकर इस्तेमाल करें.

Photo: Pixabay

एप्सम सॉल्ट पत्तियों को हरा-भरा रखता है. 1 लीटर पानी में 3-5 ग्राम घोलकर पौधों में डालें. खासकर बेल जैसे पौधों के लिए यह फायदेमंद होता है.

Photo: Pixabay

सरसों की खली फल देने वाले पौधों के लिए बेहद असरदार मानी जाती है. इसे 100 ग्राम पानी में 3 दिन भीगने दें, फिर पतला कर पौधों को दें.

Photo: Pixabay

ध्यान रहे, खाद के साथ पर्याप्त धूप और सही मात्रा में पानी भी जरूरी है.

Photo: Pixabay