12 September 2024
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के पौधे अपनी बालकनी या बगीचे में लगाते हैं.
Credit: Pixabay
बात फूलों की करें तो गुड़हल का पौधा लगभग हर घर में मिल जाता है.
Credit: Pixabay
लेकिन बरसात के मौसम में गुड़हल के पौधों पर सफेद कीड़े या चींटी पनप जाते हैं.
Credit: Pixabay
इस सफेद कीड़े को 'मिली बग' कहा जाता है. यह गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को प्रभावित करता है.
Credit: Pixabay
आइए जानते हैं पौधों को इन कीड़ों से बचाने के देसी उपाय.
Credit: Pixabay
इसके लिए घर में रखा सर्फ या आधा चम्मच लिक्विड हैंडवॉश लें .इसे 1 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करें.
Credit: Pixabay
एक स्प्रे बोतल में इस घोल को डालकर पूरे पौधे पर अच्छी तरह से छिड़काव करें.
Credit: Pixabay
आप नीम का तेल, साबुन का पानी या हल्दी का भी छिड़काव इसी तरह कर सकते हैं.
Credit: Pixabay
ध्यान रहे कि छिड़काव शाम को ही करें, ताकी पूरी रात घोल अपना काम कर सके, फिर सुबह पौधों में पानी डालें.
Credit: Pixabay
यह घरेलू उपाय बेहद कारगर और आसान साबित होता है. इससे सफेद कीड़े हट जाएंगे और पौधों का अच्छा ग्रोथ होगा.
Credit: Pixabay