गुड़हल के पौधे पर नहीं लगेंगे कीड़े, अपनाएं ये देसी उपाय

12 September 2024

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

घर की खूबसूरती बढ़ाने के लिए लोग कई तरह के पौधे अपनी बालकनी या बगीचे में लगाते हैं.

Credit: Pixabay

बात फूलों की करें तो गुड़हल का पौधा लगभग हर घर में मिल जाता है.

Credit: Pixabay

लेकिन बरसात के मौसम में गुड़हल के पौधों पर सफेद कीड़े या चींटी पनप जाते हैं.

Credit: Pixabay

इस सफेद कीड़े को 'मिली बग' कहा जाता है. यह गुड़हल के पौधे की ग्रोथ को प्रभावित करता है.

Credit: Pixabay

आइए जानते हैं पौधों को इन कीड़ों से बचाने के देसी उपाय.

Credit: Pixabay

इसके लिए घर में रखा सर्फ या आधा चम्मच लिक्विड हैंडवॉश लें .इसे 1 लीटर पानी में मिलाकर घोल तैयार करें.

Credit: Pixabay

एक स्प्रे बोतल में इस घोल को डालकर पूरे पौधे पर अच्छी तरह से छिड़काव करें.

Credit: Pixabay

आप नीम का तेल, साबुन का पानी या हल्दी का भी छिड़काव इसी तरह कर सकते हैं.

Credit: Pixabay

ध्यान रहे कि छिड़काव शाम को ही करें, ताकी पूरी रात घोल अपना काम कर सके, फिर सुबह पौधों में पानी डालें.

Credit: Pixabay

यह घरेलू उपाय बेहद कारगर और आसान साबित होता है. इससे सफेद कीड़े हट जाएंगे और पौधों का अच्छा ग्रोथ होगा.

Credit: Pixabay