गिर रहे हैं गुड़हल के पत्ते, सर्दियों में इन बातों का रखें खास ख्याल

03 Jan 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में गुड़हल जैसे उष्णकटिबंधीय पौधे धीमी ग्रोथ या पत्ते गिरने जैसी स्थिति में चले जाते हैं. ठंड के मौसम में उन्हें खास ध्यान की जरूरत पड़ती है.

Photo: Pixabay

ठंड में गुड़हल की बढ़त धीमी होती है, इसलिए पानी सीमित दें. मिट्टी सूखी लगे तभी पानी डालें, ज्यादा नमी से जड़ें खराब होती हैं.

Photo: Pixabay

मौसमी बदलाव में पौधे को कम से कम 5-6 घंटे सीधी धूप मिलने से पत्तियां कमजोर नहीं होतीं और ऊर्जा बनी रहती है.

Photo: Pixabay

सर्दियों में भारी खाद से बचें, महीने में एक बार हल्की ऑर्गेनिक खाद काफी है. वर्मीकंपोस्ट/गोबर की खाद कम मात्रा में बेहतर रहती है.

Photo: Pixabay

सूखी पत्तियां और टहनियां काटकर हटा दें. पाले और ठंडी हवा से बचाने के लिए पौधे को सुरक्षित जगह रखें.

Credit: Credit name

Read Next