26 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आपके घर में गुड़हल का पौधा कम फूल दे रहा है, तो हम एक आसान, असरदार तरीका बता रहे हैं, ये किचन से निकलने वाला वेस्ट है, जो फर्टिलाइज़र बन सकता है.
Photo: Pixabay
आलू के छिलके, प्याज के छिलके, लहसुन की खोल को 3 दिन पानी में भिगोकर रखें. चाहें तो पीसकर भी घोल बना सकते हैं.
Photo: Pixabay
फिर इसे छानकर 1 हिस्से घोल में 2–3 हिस्से पानी मिलाएं. इसे पौधे की मिट्टी में डाल दें.
Photo: Pixabay
पोटैशियम से भरपूर होने के कारण इससे फूलों की संख्या और साइज बढ़ता है. यह पूरी तरह फ्री और ऑर्गैनिक फर्टिलाइज़र है.
Photo: Pixabay
इसके अलावा गुड़हल को 5–6 घंटे धूप दें, सूखे फूल तुरंत हटाएं और मिट्टी हल्की नम रखें व पानी जमा न होने दें.
Photo: Pixabay