इस तरीके से गमले में लगाएं हरसिंगार का पौधा, फूलों की खुशबू से महक उठेगा घर

20 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

हरसिंगार का पौधा अपनी सफेद और नारंगी रंग के फूलों और मनमोहक खुशबू के लिए बहुत पसंद किया जाता है.

Credit: Credit name

सुबह-सुबह जब इसके फूल झड़ते हैं, तो पूरा घर महक उठता है. इसे घर की बालकनी, छत या बगीचे में आसानी से लगाया जा सकता है.

Credit: Credit name

मीडियम साइज का गमला लें जिसमें नीचे पानी निकलने का छेद हो. इसे बालकनी या छत पर रखें.

गमला और जगह

Credit: Credit name

3 भाग बगीचे की मिट्टी, 1 भाग रेत और 1 भाग जैविक खाद मिलाकर मिट्टी तैयार करें.

मिट्टी

Credit: Credit name

हर दो दिन में थोड़ा पानी दें. मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए.

पानी देना

Photo: Pexels

पौधे को सुबह की हल्की धूप और साफ हवा में रखें. तेज धूप से पत्तियां खराब हो सकती हैं.

धूप और हवा

Photo: Unsplash

हर 15-20 दिन में जैविक खाद डालें ताकि पौधे में ज्यादा फूल आएं.

खाद

Photo: Pexels

इन आसान टिप्स को अपनाकर आप कुछ ही महीनों में हरसिंगार के सुंदर और महकते फूलों से अपना घर सजा सकते हैं.

Credit: Credit name