20 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
हरसिंगार का पौधा अपनी सफेद और नारंगी रंग के फूलों और मनमोहक खुशबू के लिए बहुत पसंद किया जाता है.
Credit: Credit name
सुबह-सुबह जब इसके फूल झड़ते हैं, तो पूरा घर महक उठता है. इसे घर की बालकनी, छत या बगीचे में आसानी से लगाया जा सकता है.
Credit: Credit name
मीडियम साइज का गमला लें जिसमें नीचे पानी निकलने का छेद हो. इसे बालकनी या छत पर रखें.
Credit: Credit name
3 भाग बगीचे की मिट्टी, 1 भाग रेत और 1 भाग जैविक खाद मिलाकर मिट्टी तैयार करें.
Credit: Credit name
हर दो दिन में थोड़ा पानी दें. मिट्टी में पानी रुकना नहीं चाहिए.
Photo: Pexels
पौधे को सुबह की हल्की धूप और साफ हवा में रखें. तेज धूप से पत्तियां खराब हो सकती हैं.
Photo: Unsplash
हर 15-20 दिन में जैविक खाद डालें ताकि पौधे में ज्यादा फूल आएं.
Photo: Pexels
इन आसान टिप्स को अपनाकर आप कुछ ही महीनों में हरसिंगार के सुंदर और महकते फूलों से अपना घर सजा सकते हैं.
Credit: Credit name