गुड़हल के पौधे पर नहीं आ रहे फूल? अपनाएं ये टिप्स, फूलों से लद जाएगा प्लांट

09 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अगर आपके गुड़हल के पौधे पर फूल कम आ रहे हैं या कलियां पीली होकर गिर रही हैं, तो कुछ आसान उपाय अपनाकर आप पौधे को हरा और फूलों से भरा बना सकते हैं.

Photo: Pixabay

गुड़हल को खासकर पोटैशियम की ज़रूरत होती है. इसकी कमी से फूल नहीं आते या कलियां गिर जाती हैं.

पोषक तत्वों की कमी

Photo: Pixabay

महीने में एक बार पोटैशियम युक्त खाद (जैसे वर्मीकम्पोस्ट या गोबर की खाद) डालें.

पोटैशियम वाली खाद डालें

Photo: Pexels

पत्तों और जड़ों को साफ रखें ताकि कीट और बीमारियां न लगें.

पौधा साफ रखें

Photo: Pixabay

गुड़हल को रोज़ कम से कम 6–8 घंटे सीधी धूप चाहिए.

धूप जरूरी है

Photo: Pexels

जब मिट्टी सूख जाए तभी पानी दें. ज़्यादा पानी देने से पत्ते तो बढ़ेंगे लेकिन फूल कम आएंगे.

पानी सही समय पर दें

Photo: Pexels

पौधे के लिए ऐसी मिट्टी इस्तेमाल करें जिसमें पानी रुके नहीं और खाद मौजूद हो.

अच्छी मिट्टी

Photo: Pexels

पुराने और सूखे हिस्सों को काटने से नई टहनियां निकलती हैं और ज्यादा फूल आते हैं.

कटाई-छंटाई करें

Photo: Pexels

स्पाइडर माइट्स और व्हाइटफ्लाई से बचाने के लिए नीम-ऑयल का स्प्रे करें.

कीटों से बचाव

Photo: Pexels