घर पर जल्दी और आसानी से उगाना है लहसुन, ये है स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

16 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

लहसुन न सिर्फ स्वाद बढ़ाता है बल्कि स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद है. अगर आप इसे घर पर उगाना चाहते हैं तो आइये जानते हैं परफेक्ट तरीका.

Photo: Pixabay

छोटे और स्वस्थ लहसुन की कली का इस्तेमाल करें.

सही लहसुन चुनें

Photo: Pixabay

लहसुन की कली को अलग करें और बस बाहरी परत हल्की हटाएं, लेकिन पूरी तरह नहीं.

कली तैयार करें

Photo: Pixabay

गहरे गमले में हल्की, पोषक मिट्टी डालें. लौंग को 2–3 सेंटीमीटर गहरा दबाएं.

मिट्टी और गमला

Photo: Pixabay

मिट्टी को हल्की नम रखें और गमला धूप वाली जगह पर रखें.

पानी और धूप

Photo: Pixabay

3–4 हफ्ते में छोटे पत्ते उगने लगेंगे. लगभग 2–3 महीने में लहसुन तैयार हो जाएगा, फिर धीरे से निकालें और सुखाकर स्टोर करें.

देखभाल और कटाई

Photo: Pixabay

गमले में उगाया लहसुन जल्दी तैयार होता है और आपको सालभर मिलता रहता है.

Photo: Pixabay