26 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अब आप घर के गमले में चाय के पौधे उगा सकते हैं और ताज़ी चाय की पत्तियां अपने किचन गार्डन से हासिल कर सकते हैं.
Photo: Pixabay
इसके लिए पहले अच्छे नर्सरी से चाय के बीज ले लें और उन्हें पानी में भिगोकर अंकुरित करें.
Photo: Pixabay
फिर गमले में खाद मिलाई गई मिट्टी तैयार करें और अंकुरित बीज साथ रखें.
Photo: Pixabay
बोने के बाद मिट्टी को नम रखें और पौधे को प्रतिदिन पानी दें.
Photo: Pixabay
गमले को ऐसी जगह रखें जहां कम से कम 6 घंटे धूप मिले.
Photo: Pixabay
सही देखभाल से चाय के पौधे विकसित होंगे.
Photo: Pixabay
आप पत्तियां तोड़कर इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: Pixabay