इस तरह लगाएं इनडोर शकरकंदी का पौधा, सालभर मिलती रहेगी फसल

08 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अब शकरकंद उगाने के लिए खेत की ज़रूरत नहीं है, आप इसे घर के कमरे या बालकनी में भी उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

इसके लिए आपको चाहिए दक्षिणमुखी खिड़की, ढीली और ड्रेनेज वाली मिट्टी और बड़ा गमला.

Photo: Pixabay

सबसे पहले शकरकंद से “slips” तैयार करें. पके शकरकंद को आधा पानी या मिट्टी में रखें, जब 6 इंच तक जड़ें निकल जाएं तो इन्हें गमले में लगाएं.

Photo: Pixabay

मिट्टी को हमेशा हल्की नम रखें, न ज्यादा गीली और न पूरी तरह सूखी. ऊपरी 1–2 इंच सूखने पर पानी दें.

Photo: Pixabay

गर्मियों में पानी की ज़रूरत ज्यादा, सर्दियों में कम होती है. हर 3–4 हफ्ते में हल्का फर्टिलाइज़र डालें ताकि ट्यूबर्स (शकरकंद) अच्छी तरह बढ़ें.

Photo: Pixabay

करीब 3–4 महीने बाद, मिट्टी हटाकर सावधानी से शकरकंद निकालें. इससे आपको घर में ताज़ी, स्वादिष्ट शकरकंद की फसल सालभर मिलती रहेगी.

Photo: Pixabay