लिविंग रूम में लगाएं शकरकंद का पौधा, सालभर मिलेगी ताज़ी फसल

19 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अब आपके लिए घर के अंदर, लिविंग रूम में शकरकंद उगाना आसान हो गया है. सही कंटेनर और मिट्टी में यह पौधा पूरे साल आपको ताज़ा फल देता रहेगा.

Credit: Credit name

12–18 इंच गहरा, 15–20 गैलन वाला गमला जिसमें ड्रेनेज हो.

कंटेनर चुनें

Credit: Credit name

ढीली, अच्छी ड्रेनेज वाली मिट्टी, जिसमें पीट, कम्पोस्ट और बालू का मिश्रण हो.

मिट्टी

Credit: Credit name

दिन में 12–14 घंटे ग्रो लाइट या दक्षिणमुखी विंडो. के पास रखें.

धूप

Credit: Credit name

मिट्टी नमीदार रखें लेकिन भीगी न हो; नाइट्रोजन कम दें.

पानी और देखभाल

Credit: Credit name

90–120 दिन में ताज़ी शकरकंद तैयार हो जाती है. कटाई से पहले 1 हफ्ता पानी कम करें.

कटाई

Credit: Credit name

इस तरीके से सालभर शकरकंदी मिलेगी और मौसम या कीटों की चिंता नहीं होगी. पौधा भी सुंदर और घर की सजावट में शामिल हो जाता है.

Credit: Credit name