सालभर चाहिए स्ट्रॉबेरी? घर के अंदर उगाएं, फॉलो करें ये तरीका

10 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सालभर ताज़ी स्ट्रॉबेरी पाने के लिए day-neutral / everbearing वेराइटी चुनें, जो दिन‑रात की लंबाई से प्रभावित नहीं होती.

Photo: Pixabay

चौड़े, ड्रेनेज वाले पॉट और हल्की, अच्छी ड्रेनेज वाली पॉटिंग मिट्टी सबसे अच्छी है.

Photo: Pixabay

पौधे को 6–8 घंटे सीधी रोशनी या 12–16 घंटे LED grow‑light दें.

Photo: Pixabay

तापमान दिन में 18–24 °C और रात में हल्की ठंड बनाए रखें और हल्की हवा चलती रहे.

Photo: Pixabay

मिट्टी को हमेशा हल्का नम रखें, पानी कभी भी भरने न दें, हर 2–3 हफ्ते हल्का liquid fertilizer दें.

Photo: Pixabay

फूल खुलते ही हाथ से परागण करें, ताकि फल अच्छे और पूर्ण विकसित हों.

Photo: Pixabay

जैसे ही स्ट्रॉबेरी पक जाए, तुरंत काटें और पुरानी पत्तियां हटाएं, ताकि पौधा स्वस्थ और नया उत्पादन देता रहे.

Photo: Pixabay

इनडोर स्ट्रॉबेरी उगाने से सालभर ताज़ा फल मिलता है और कीट, मौसम या बैक्टीरिया की चिंता नहीं रहती.

Photo: Pixabay