घर में उगाएं Rosemary, बस इन बातों का रखें ख्याल, सालभर रहेगी हरी-भरी

27 Oct 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

रोज़मेरी एक सुगंधित हर्ब है, जिसे आप आसानी से घर के अंदर गमले में उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

गमले में कई ड्रेन होल्स (पानी निकलने के छेद) होने चाहिए क्योंकि रोज़मेरी को पानी ज़्यादा पसंद नहीं है.

सही गमला और मिट्टी चुनें

Photo: Pixabay

मिट्टी हल्की, अच्छी जलन निकासी वाली हो, जैसे कि कैक्टस मिट्टी या पॉटिंग मिक्स में थोड़ा रेत या पर्लाइट मिलाएं. मिट्टी का pH करीब 6.5-7.0 होना बेहतर है.

सही गमला और मिट्टी चुनें

Photo: Pixabay

रोज़मेरी को पूरी धूप चाहिए. दिन में कम से कम 6 घंटे सीधे सूरज की रोशनी. पूर्व या दक्षिण की खिड़की इसका अच्छा स्थान है.

रोशनी, तापमान और मौसम

Photo: Pixabay

तापमान दिन में लगभग 15-24°C (60-75°F) व रात में थोड़ा ठंडा होना बेहतर है. बहुत ठंडे या बहुत गर्म माहौल में रोज़मेरी कमजोर पड़ सकती है. गरम या बहुत हवा वाली जगह से भी बचें.

रोशनी, तापमान और मौसम

Photo: Pixabay

रोज़मेरी को अधिक पानी देना नुकसानदायक हो सकता है. पानी तभी दें जब मिट्टी की ऊपरी 1-2 इंच सूख जाए. गमले में पानी जाते समय नीचे से निकलना चाहिए. अगर हवा बहुत सूखी हो तो आसपास पानी रख दें. 

पानी और देखभाल

Photo: Pixabay

पौधे को समय-समय पर छांटते रहें ताकि जड़ें और शाखाएं स्वस्थ रहें. फूल लगने के बाद छंटाई करना अच्छा रहता है. 

छंटाई और खाद

Photo: Pixabay

खाद देना जरूरी है लेकिन सर्दियों में जब ग्रोथ कम हो जाए तो इसके इस्तेमाल से बचें. बस मौसम के मुताबिक हल्की जैविक खाद डालें.

छंटाई और खाद

Photo: Pixabay

इन बातों का ख्याल रखकर आप सालभर ताज़ी, खुशबूदार रोज़मेरी का मजा ले सकते हैं.

Credit: Credit name