सर्दियों में वरदान है कच्ची हल्दी, ऐसे गमले में उगाएं

19 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सर्दियों में कच्ची हल्दी शरीर को गर्म रखने, सर्दी-जुकाम से बचाने और इम्युनिटी बढ़ाने में बेहद असरदार मानी जाती है.

Credit: Credit name

इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण इसे सर्द मौसम का प्राकृतिक टॉनिक बनाते हैं. खास बात यह कि थोड़ी-सी जगह में आप इसे घर पर ही गमले में उगा सकते हैं.

Credit: Credit name

ताज़ी, मोटी और आंखों वाली हल्दी लें. सूखी या सिकुड़ी हल्दी न लें.

सही हल्दी चुनें

Credit: Credit name

10–12 इंच गहरा गमला लें. मिट्टी में 40% गार्डन सॉइल + 40% गोबर खाद/कम्पोस्ट + 20% रेत मिलाएं. मिट्टी ढीली और ड्रेनेज वाली होनी चाहिए.

गमले और मिट्टी की तैयारी

Credit: Credit name

हल्दी को टुकड़ों में काटें, हर टुकड़े में 1–2 आंखें हों. इन्हें 2–3 इंच गहराई में लगाकर ऊपर मिट्टी डाल दें. ज्यादा दबाएं नहीं.

हल्दी रोपना

Credit: Credit name

शुरुआत में हल्का पानी दें. बाद में मिट्टी नमीदार रखें, पर गीली न होने दें. हल्दी को हल्की धूप यानी 2–3 घंटे की रोशनी काफी है.

पानी और धूप

Credit: Credit name

महीने में एक बार कम्पोस्ट या तरल खाद दें. नीम के पानी का स्प्रे कीड़ों से बचाता है.

देखभाल

Credit: Credit name

लगाने के 7–9 महीने बाद जब पत्तियां पीली होने लगें, तो हल्दी खुदाई के लिए तैयार है. गमला पलटकर या हाथ से मिट्टी हटाकर ताज़ी हल्दी निकाल लें.

कब तैयार होगी हल्दी?

Credit: Credit name