घर में लगाएं मटर की बेल, सालभर खाएं फ्रेश सब्जी, बस इन बातों का रखें ख्याल

13 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

ताजा मटर खाने का मज़ा ही कुछ और है और इसे घर पर उगाना भी आसान है. चाहे आपके पास घर का बगीचा हो या सिर्फ बालकनी की जगह, कुछ आसान स्टेप्स के साथ आप हरे-भरे मटर के पौधे उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

मटर को धूप वाली जगह की जरूरत होती है. इसे दिन में कम से कम 4–6 घंटे सूरज की रोशनी मिले. आप मिट्टी वाले गमले, प्लास्टिक के बर्तन या बालकनी के बक्से इस्तेमाल कर सकते हैं. बर्तन में पानी निकलने के लिए छेद होना ज़रूरी है.

Photo: Pixabay

इसके लिए हल्की और पोषक तत्वों से भरपूर मिट्टी चुनें. बीजों को पानी में 6–8 घंटे भिगोकर रखें, इससे उनका अंकुरण जल्दी होगा.

Photo: Pixabay

गमले या बर्तन में मिट्टी भरें. बीजों को 2–3 सेंटीमीटर गहराई में डालें और हल्का पानी डालें. बीजों के बीच लगभग 5–7 सेंटीमीटर की दूरी रखें ताकि पौधे अच्छे से फैलें.

Photo: Pixabay

मिट्टी को नम रखें, पर ज्यादा पानी न डालें. पौधों के ऊपर सहारा डालने के लिए छोटी लकड़ी या जाली लगाएं क्योंकि मटर बेलों पर उगता है. पत्तियों पर हल्की खाद या वर्मी कंपोस्ट देने से पौधे तेजी से बढ़ते हैं.

Photo: Pixabay

मटर की बेल लगभग 60–70 दिन में पूरी तरह उग जाती है. हरे और नर्म मटर को समय पर तोड़ें, इससे नई बेलें भी बढ़ती रहती हैं.

Photo: Pixabay

अगर आप छोटे गमलों में उगा रहे हैं, तो छोटे पौधों के बीच जगह छोड़ें, ताकि हवा और धूप पौधों तक पहुंचे.

Photo: Pixabay