किचन गार्डन में लगाना है पपीता? जानिए सही तरीका और देखभाल

23 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

सिर्फ एक पके पपीते के बीज से आप घर पर ही ताज़ा और केमिकल-फ्री पपीता उगा सकते हैं. सही मिट्टी, धूप और थोड़ी देखभाल से यह पौधा 8–10 महीनों में फल देने लगता है.

Photo: Pixabay

पका हुआ पपीता लें और उसके बीच से बीज निकाल लें.

Photo: Pixabay

बीजों को 1–2 दिन पानी में भिगोकर रखें ताकि ऊपरी परत हट जाए.

Photo: Pixabay

भिगोने के बाद बीजों को साफ पानी से धोकर अच्छी तरह सुखा लें.

Photo: Pixabay

गमले या ट्रे में हल्की, जल-निकासी वाली मिट्टी भरें. बीजों को लगभग ¼ इंच गहराई में बोएं, एक गमले में 2–3 बीज रखें.

Photo: Pixabay

गमले को ऐसी जगह रखें जहां रोज़ 5–6 घंटे तेज धूप मिले. मिट्टी को नम रखें, लेकिन पानी जमा न होने दें.

Photo: Pixabay

2–3 हफ्तों में बीज अंकुरित हो जाते हैं. जब पौधा 5–6 इंच का हो जाए, तो उसे बड़े गमले या जमीन में शिफ्ट करें.

Photo: Pixabay

सही देखभाल से 8–10 महीनों में पौधे पर फल आने लगते हैं.

Photo: Pixabay