31 Oct 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप घर पर बागवानी के शौकीन हैं लेकिन जगह की कमी आपको रोकती है, तो आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं. आप अपनी बालकनी या छत पर भी संतरे का पेड़ उगा सकते हैं.
Photo: Pexels
शुरुआत में 5-गैलन का पॉट चुनें और पेड़ बढ़ने पर इसे 25-गैलन के बड़े कंटेनर में बदलें. पॉट में कई छेद होने चाहिए ताकि पानी जमा न हो.
Photo: Pexels
कॉमर्शियल सिट्रस मिक्स लें या खुद बनाएं. बराबर हिस्से में पर्लाइट, प्यूमाइस, पीट मॉस/कोको कॉयर और पॉटिंग मिक्स मिलाएं. मिट्टी हल्की अम्लीय हो, लगभग 6.0–6.5 पीएच.
Photo: Pexels
भारी मिक्स या गार्डन मिट्टी का उपयोग न करें, यह ज्यादा पानी रोक सकती है.
Photo: Pexels
दिन में कम से कम 8 घंटे सीधी धूप दें. अगर प्राकृतिक रोशनी कम हो, तो 8–10 घंटे ग्रो लाइट का उपयोग करें.
Photo: Pexels
रोज पानी दें. ख्याल रहे कि अतिरिक्त पानी नीचे निकल जाए. ठंडी या शुष्क जगहों पर ह्यूमिडिफायर या पानी और कंकड़ की ट्रे का उपयोग करें.
Photo: Pexels
पौधा जब बढ़ रहा हो तो हर 4–6 सप्ताह में उर्वरक दें. नाइट्रोजन युक्त सिट्रस उर्वरक लें ताकि पेड़ स्वस्थ रहे.
Photo: Pexels
ठंड के समय पेड़ को अंदर रखें. वसंत में बाहर लाएं. पौधा दिन में 18–24°C और रात में 13–18°C तापमान में रहे.
Photo: Pexels
संतरे के पेड़ को फल आने में 3–5 साल लग सकते हैं. अगर पहले फल आ जाएं तो उन्हें हटा दें ताकि पेड़ मजबूत हो सके.
Photo: Pexels