सर्दियों में गमले में लगाएं संतरे का पौधा, आसान है तरीका

17 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

संतरा न सिर्फ स्वाद में बेहतरीन होता है बल्कि सर्दियों में इम्यूनिटी बढ़ाने में भी मदद करता है. अगर आपके पास बगीचा नहीं है, तो संतरा गमले में भी आसानी से उगाया जा सकता है.

Credit: Credit name

कम से कम 18–24 इंच गहरा और चौड़ा गमला लें, ताकि जड़ों को फैलने की पर्याप्त जगह मिले.

सही गमला चुनें

Credit: Credit name

बागवानी की मिट्टी में गोबर की खाद और रेत मिलाएं. मिट्टी हल्की और ड्रेनेज वाली होनी चाहिए.

मिट्टी की तैयारी

Credit: Credit name

आप नर्सरी से संतरे का पौधा ला सकते हैं या ताजे संतरे के बीज से भी शुरुआत कर सकते हैं.

बीज या पौधा लगाएं

Credit: Credit name

संतरे के पौधे को रोज़ कम से कम 6–7 घंटे की धूप चाहिए. गमले को धूप वाली जगह रखें.

धूप जरूरी

Credit: Credit name

मिट्टी सूखने पर ही पानी दें. ज्यादा पानी देने से जड़ें खराब हो सकती हैं.

पानी देने का तरीका

Credit: Credit name

ठंड में पौधे को पाले से बचाएं. बहुत ज्यादा ठंड हो तो गमले को धूप में रखें.

सर्दियों में देखभाल

Credit: Credit name

हर 30–40 दिन में जैविक खाद या वर्मी कम्पोस्ट डालें, जिससे पौधा तेजी से बढ़े.

खाद और पोषण

Credit: Credit name

गमले में उगाए गए संतरे को फल देने में 2–3 साल लग सकते हैं, लेकिन सही देखभाल से पौधा लंबे समय तक फल देता है.

Credit: Credit name