01 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
अगर आप एक कम-रखरखाव वाला लेकिन सुंदर हरियाली वाला पौधा चाहते हैं, तो इंडोर ऑलिव एक अच्छा विकल्प हो सकता है.
Photo: Unsplash
छोटे घर या पॉट के लिए dwarf varieties जैसे ‘Little Ollie’ सबसे बढ़िया हैं. इनकी ग्रोथ कम होती है और इन्हें घर के अंदर आसानी से रखा जा सकता है.
Photo: Unsplash
पॉट गहरा और निकासी के छेद वाला हो. अच्छी जल निकासी वाली मिट्टी (loamy soil) डालें. पॉट के निचले हिस्से में छोटे पत्थर/गिट्टी के टुकड़े
Photo: Unsplash
पौधे को पॉट में रखें और मिट्टी से अच्छी तरह ढकें. मिट्टी हल्की दबाएं, जिससे पौधा स्थिर रहे.
Photo: Unsplash
रोज़ कम से कम 6 घंटे सूरज की सीधी रोशनी में रखें. अगर सूरज की रोशनी कम है, तो ग्रो लाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Photo: Unsplash
मिट्टी की ऊपर की 1 इंच सूखी होने पर पानी दें. जमाव न हो, हमेशा ड्रेनेड होल खुली रहे.
Photo: Unsplash
कमरे का तापमान 18–27°C अच्छा रहता है. गर्मियों में पौधा बाहर ले जा सकते हैं, लेकिन सर्दियों में वापस अंदर लाएं.
Photo: Unsplash
वसंत और गर्मियों में हल्का फर्टिलाइजर दें. सर्दियों में फर्टिलाइजर देना बंद करें.
Photo: Unsplash
बसंत की शुरुआत में छंटाई करें. ज्यादा लंबी या घनी शाखाएं काटें, ताकि नई ग्रोथ आए और पौधा संतुलित रहे.
Photo: Unsplash
इंडोर ऑलिव आमतौर पर फल नहीं देते लेकिन इसकी हरियाली और लुक घर सजाने के लिए बढ़िया है.
Photo: Unsplash