घर में उगाएं भिंडी की ये किस्म, 40–50 दिन में मिलने लगेगी ताज़ी फसल

06 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

किसानों और गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग भिंडी की नई किस्म VBH 980 घर में भी उगा सकते हैं.

Photo: Pixabay

ये भिंडी की नई हाइब्रिड किस्म है. इस किस्म के पौधे से 40–50 दिन में पहले फल मिलने लगते हैं.

Photo: Pixabay

VBH 980 रोग प्रतिरोधी (YMV) और जल्दी पकने वाली किस्म है.

Photo: Pixabay

एक ही पौधे से 30–40 बार तोड़ाई की जा सकती है, जिससे सालभर ताज़ी भिंडी का आनंद लिया जा सकता है.

Photo: Pixabay

घर के गमले या छोटे बगीचे में इसे आसानी से उगाया जा सकता है और सही देखभाल से अच्छी उपज मिलती है.

Photo: Pixabay