06 Dec 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
किसानों और गार्डनिंग का शौक रखने वाले लोग भिंडी की नई किस्म VBH 980 घर में भी उगा सकते हैं.
Photo: Pixabay
ये भिंडी की नई हाइब्रिड किस्म है. इस किस्म के पौधे से 40–50 दिन में पहले फल मिलने लगते हैं.
Photo: Pixabay
VBH 980 रोग प्रतिरोधी (YMV) और जल्दी पकने वाली किस्म है.
Photo: Pixabay
एक ही पौधे से 30–40 बार तोड़ाई की जा सकती है, जिससे सालभर ताज़ी भिंडी का आनंद लिया जा सकता है.
Photo: Pixabay
घर के गमले या छोटे बगीचे में इसे आसानी से उगाया जा सकता है और सही देखभाल से अच्छी उपज मिलती है.
Photo: Pixabay