6 Nov 2025
आजतक एग्रीकल्चर डेस्क
पुदीना घर-घर में इस्तेमाल होने वाला पौधा है, जिसे आप आसानी से घर के अंदर कंटेनर में उगा सकते हैं.
Photo: Pixabay
किसी गार्डन‑नर्सरी से छोटे पुदीना का पौधा लें या गमले में कटिंग लगाएं. 4‑6 इंच लंबी डंडी लेते समय नीचे पत्तियां हटा दें और कटिंग को मिट्टी या पानी में जड़ लगने तक रखें.
Photo: Pixabay
8 इंच से ऊपर गहराई वाला गमला चुनें, जिसमें नीचे जल निकलने का छेद हो. हल्की‑मिट्टी वाला पॉटिंग मिक्स इस्तेमाल करें और उसमें थोड़ा पेरलाइट या रेत मिलाएं ताकि जलनिकासी अच्छी हो.
Photo: Pixabay
पुदीना को प्रतिदिन कम‑से‑कम 4‑6 घंटे धूप मिले. घर के अंदर दक्षिण या पश्चिम दिशा की खिड़की उपयुक्त होगी. तापमान लगभग 15‑24 डिग्री सेल्सियस रहे.
Photo: Pixabay
मिट्टी को हल्की‑हल्की गीली रखें – सतह का 1 इंच सूखने पर पानी दें. हर 2‑4 दिन में पानी देना सामान्य रहता है लेकिन समय, हवा और गमले के आकार के हिसाब से बदल सकता है.
Photo: Pixabay
जब पत्तियां पर्याप्त लम्बी हों, जैसे 6‑8 इंच तने वाले हों, तो कटाई करें. पौधे को जड़ के साथ न उखाड़ें ताकि पौधा फिर बढ़ सके. एक बार में पौधे के एक‑तिहाई से ज़्यादा हिस्से को न काटें ताकि पौधा कमजोर न पड़े.
Photo: Pixabay
पुदीना बहुत जल्दी फैलने वाला पौधा है. हवा की पहुंच बनाये रखें ताकि फफूंदी‑रोग न बढ़ें. नियमित कटाई से पौधा घना और स्वस्थ बना रहता है.
Credit: Credit name