सर्दियों में लें ऑग्रेनिक मेथी का मजा, इस आसान तरीके से गमले में लगाएं

4 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

मेथी सिर्फ स्वाद ही नहीं सेहत के लिए भी फायदेमंद होती है. इसे आप बाजार से खरीदने के बजाय घर में भी उगा सकते हैं. ये बेहद कम वक्त में उग जाती है. इसे आप गमले में उगाकर हमेशा ताज़ी, हरी पत्तियों का मजा ले सकते हैं.

Photo: Pixabay

ताज़ा मेथी के बीज लें. पुराना या गंदा बीज जल्दी नहीं अंकुरित होता.

बीज चुनें

Photo: Pixabay

6–8 इंच गहरा गमला या कंटेनर लें. हल्की दोमट मिट्टी में थोड़ा कम्पोस्ट मिलाएं. इसके लिए नीचे जल निकासी का छेद होना चाहिए.

गमला और मिट्टी

Photo: Pixabay

मिट्टी की सतह पर बीज बिखेरें या 1–2 सेंटीमीटर गहराई में डालें. हल्के हाथ से मिट्टी ढक दें और पानी छिड़कें.

बीज बोना

Photo: Pixabay

मिट्टी को हमेशा हल्की गीली रखें. बहुत अधिक पानी न दें, क्योंकि जड़ें सड़ सकती हैं. दिन में कम‑से‑कम 4–6 घंटे हल्की धूप पाएं.

पानी और देखभाल

Photo: Pixabay

2–3 हफ्ते में छोटे पत्ते अंकुरित हो जाएंगे. जब पौधा 6–8 इंच लंबा हो जाए, तो पत्तियां धीरे‑धीरे काटकर इस्तेमाल करें. एक बार में पूरे पौधे को न काटें, ताकि नया पौधा जल्दी बढ़ सके.

कटाई

Photo: Pixabay