बेकार पड़ी प्लास्टिक बोतल में उगाएं लहसुन, जानें आसान तरीका

22 Dec 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

छोटे घरों, अपार्टमेंट या बालकनी में आप बेकार प्लास्टिक बोतलों का इस्तेमाल कर घर पर लहसुन उगा सकते हैं. यह तरीका न सिर्फ ज़मीन की जगह बचाता है, बल्कि हर मौसम में ताज़ा लहसुन और हरी पत्तियां भी देता है.

Photo: Pixabay

1-1.5 लीटर की बोतल लें, ऊपर का हिस्सा काटें. नीचे छोटे-छोटे छेद बनाएं ताकि पानी निकले. फिर हल्की, पोषक मिट्टी भरें, 40% गार्डन मिट्टी, 40% कम्पोस्ट, 20% रेत/कोकोपीट मिलाकर.

बोतल तैयार करें

Photo: Pixabay

लहसुन की बड़ी और स्वस्थ कलियां चुनें. एक-एक कलियां, नुकीले छोर ऊपर रखते हुए 1–2 सेमी मिट्टी में दबाएं. छोटे बोतल में 3-4, बड़ी बोतल में 5-6 कलियां फिट हो सकती हैं.

लहसुन लगाएं

Photo: Pixabay

लहसुन को हर 2-3 दिन में हल्का पानी दें, रोज़ाना 4-6 घंटे सीधी धूप मिले तो पौधे तेजी से बढ़ते हैं. पौधा घर के अंदर है तो अच्छी रोशनी या खिड़की के पास रखें.

पानी और धूप ज़रूरी

Photo: Pixabay

मिट्टी को नम रखें, ज़्यादा गीला न करें. 15-20 दिनों में एक बार कम्पोस्ट या गाढ़ा प्राकृतिक खाद देना लाभकारी है. मुल्च (सूखे पत्ते/नारियल कोको) डालने से नमी बरक़रार रहती है.

देखभाल और खाद

Photo: Pixabay

लगभग 4-6 महीने में लहसुन के बल्ब तैयार हो जाते हैं. जब पत्तियां पीली-सी सूखने लगें, तब सावधानी से निकालें और धूप में सुखाएं.

लहसुन की कटाई

Photo: Pixabay