सेहत के लिए वरदान है ये महंगा फल, जानें घर में उगाने का तरीका

6 Nov 2025

आजतक एग्रीकल्चर डेस्क

अंजीर बेहद स्वादिष्ट और फायदेमंद फल है. बाजार में ये बेहद महंगा मिलता है. इसे घर पर गमले या बड़े कंटेनर में उगाया जा सकता है. सही देखभाल और थोड़ी मेहनत से आप सालभर ताज़ा अंजीर का मजा ले सकते हैं.

Photo: Pixabay

बाजार से छोटे अंजीर के पौधे लें या कटिंग से नया पौधा तैयार करें. स्वस्थ पौधा और ताज़ी कटिंग जल्दी जड़ जमाती है.

पौधा या कटिंग चुनें

Photo: Pixabay

12–16 इंच गहरा गमला लें. हल्की दोमट मिट्टी और कम्पोस्ट मिलाएं. गमले में नीचे जल निकासी का छेद जरूर होना चाहिए.

गमला और मिट्टी

Photo: Pixabay

पौधे को गमले में लगाएं और मिट्टी हल्के हाथ से दबाएं. कटिंग को मिट्टी में 2–3 इंच गहराई तक लगाएं.

रोपण

Photo: Pixabay

अंजीर को प्रतिदिन 6–8 घंटे सूरज की रोशनी दें. तापमान लगभग 20–30°C में पौधा अच्छी तरह बढ़ता है.

धूप और तापमान

Photo: Pixabay

शुरुआती समय में मिट्टी हल्की गीली रखें. जड़ जमने के बाद सप्ताह में 2–3 बार पानी दें. पौधे के चारों ओर हवा का प्रवाह बनाए रखें.

पानी और देखभाल

Photo: Pixabay

पौधा लगने के 1–2 साल में फल देना शुरू कर सकता है. फल जब हल्का नरम और रंग में गहरा हो जाए, तब कटाई करें. समय-समय पर पुराने पत्ते और सूखी शाखाएं काटते रहें.

कटाई और फल

Credit: Credit name